शिया इन्टर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
रजा डी०एम० (शिया) इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 16-12-2022 को प्रबन्धक सै0 नजमुल हसन नज़मी द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी, साथ ही प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर खेलकूद का शुभारम्भ कराया गया। दिनांक 17-12-2022 को खेलकूद का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभागी छात्र- छात्रओं के 04ग्रुप रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस, ब्लू हाउस ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। दिनांक 17-12-2022 को मुख्य अतिथि माननीय लकी यादव विधायक मल्हनी, एवं विशिष्ट अतिथि निखलेश सिंह (संरक्षक दुर्गा पूजा महासमिति) एवं अजय कुमार दूबे (प्रोफेसर टी०डी० पी०जी० कालेज) के आगमन पर विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रबन्धक नजमुल हसन नजमी एवं प्रधानाचार्य डा० सै० अलमदार हुसैन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को माला पहना कर स्वागत किया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के अध्यापकगण द्वारा फूल-माला द्वारा स्वागत किया गया।
समापन समारोह पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही छात्र जीवन में खेलकूद का भी अत्यधिक महत्व है। मैं स्वयं इस विद्यालय का छात्र रहा हूँ। छात्रों के कारण ही विद्यालय का का नाम प्रदेश उच्च विद्यालय में होगा।

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री असगर मेंहदी खॉ द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री मो० रजा खॉ द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण निम्नवत् किया गया।
विजेता-
प्रथम-ग्रीन हाउस
द्वितीय-ब्लू हाउस
तृतीय-यलो हाउस
उक्त अवसर पर विद्यालय अध्यापकगण- अलमदार जैदी, एजाज मेंहदी, जफर सईद, सै0 जाकिर वास्ती, डा० हाशिम, फैजान हसन, अमीर अहमद,0 मो0 अब्बास, श्री अब्बास, साजिद अब्बास, श्न्सार हुसैन, हसन मेंहदी खॉ, 0 कुमैल हैदर, मो० आजम खॉ, सै0 हसन सईद, जुहैब हसन ,वसी अहमद ,डाक्टर जमाल ,हसन मेहदी,नागेंद्र यादव,मेहदी हसन, अंजुम सईद, वी एन पान्डेय,मोजमिल,नबी हैदर,हरेन्द्र यादव ,कुमुद सिह अध्यापकगण उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय प्रबन्धक सै० नजमुल हसन नजमी एवं० सै० अलमदार हुसैन प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथि के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।
