जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
मिजल्स रूबेला की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी सक्रिय मोड़ पर रहे। यदि कोई मरीज मिलता है तो आइसोलेट करते हुए अच्छे से इलाज करे। आशा और एएनएम लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि 07 से 20 जनवरी तक टीकाकरण कराया जा रहा है 0 से 5 वर्ष का कोई भी बच्चा छूटने न पाए। मुंबई से आने वाले लोगो की निगरानी की जाये और लक्षण मिलने पर त्वरित प्रभावी कार्यवाही की जाए।
आयुष्मान कार्ड में प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कोटेदार एवं पंचायत सहायक के समन्वयक से कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एचआईवी कीट एवं आवश्यक दवाएं सीएचसी एवं पीएचसी पर शत-प्रतिशत उपलब्ध रहे।
जिलाधिकारी ने सीएमओं को निर्देश दिया कि अवैध पैथोलॉजी की जाँच में तेजी लाए और कमियां पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि 11 से 31 दिसंबर तक नसबंदी पखवाड़ा चलाया जाएगा जिसमे प्रत्येक एमओआईसी के द्वारा 05 पुरूष एवं 200 महिलाओं की नसबंदी की जायेगी।
बैठक में एचबीएनसी, एसएनसीयू, मंत्रा पोर्टल, कोल्ड चौन, वीएचएनडी सत्र आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके उपरांत चिकित्सकों की उपलब्धता, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह सहित एमओआईसी सहित अन्य उपस्थित रहे।
