• Tue. Dec 24th, 2024
Share

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा हंगर प्रोग्राम के अंतर्गत मलिन बस्ती चाचकपुर मे भोजन वितरण व मिष्ठान वितरण किया गया

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा स्वर्गीय त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव ग्रामीण विकास के लिए सदैव कार्य करने वाले समाजसेवी की पांचवी पुण्यतिथि पर हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुबह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अन्न वितरण व फल वितरण किया गया तत्पश्चात दोपहर में जौनपुर से चाचकपुर मलिन बस्ती में गरीबों को भोजन व मिष्ठान के पैकेट वितरित किए गए।
इस सेवा कार्य पर लायन देव आनन्द ने कहा कि कमजोर वर्ग को भोजन कराने से आत्मिक शांति का अनुभव होता है और लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने We Serve के साथ एक सच्चे लायन की परिभाषा को चरितार्थ किया । इस आयोजन में शशांक सिंह रानू, विष्णु सहाय , अजीत सोनकर, दिलीप सिंह , प्रदीप सिंह, राजीव गुप्ता, संजय बैंकर, नीरज सिंह, हसन अब्बास सहित तमाम लायन साथियों ने अपना अमूल्य समय दिया कार्यक्रम के अंत में सचिव देव आनंद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *