डेंगू रोकथाम के लिए जिला पंचायत जौनपुर ने दवा छिडकाव के लिए 3 वाहनो की टीमो को किया रवाना
जिले के कोने कोने तक पहुचेगी यह टीम करेगी दवा का छिडकाव
डेगू मलेरिया के बढ रहे जिले मे मरीज
पूर्व सांसद व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धन्नंजय सिह ने जिला पंचायत द्वारा यह कार्य की सरहाना की तथा कहा कि जनता को जल्द डेगू मलेरिया जैसी बीमारियों से छिडकाव के बाद राहत मिलेगी ।
आप को बता दे कि.अभी कुछ दिन पहले नगर कोतवाली व सरायपोख्ता चौकी के प्रभारी समेत क्ई पुलिसकर्मियों को डेगू हो गया था इसकी सूचना पर धन्नंजय सिह की टीम ने कोतवाली व सरायपोख्ता चौकी मे छिडकाव कराया ।उसी तरह बदलापुर मे भी पूरा गांव डेगू मलेरिया का शिकार था तब भी वहा धन्नंजय सिह द्वारा छिडकाव व फागिंग की गयी ।
जल्द ही जौनपुर डेंगू मुक्त होगा :धनंजय सिंह राष्ट्रीय महासचिव जदयू व पूर्व सांसद जौनपुर
जिला पंचायत जौनपुर ने अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह के निर्देश पर डेंगू रोकथाम अभियान के तहत शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर छिड़काव के लिए तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाई । जनपद को डेंगू मुक्त करने के लिए जिला पंचायत जौनपुर हर शाम 4 से रात 9 तक छिड़काव जारी रखेगा
लोगों को जागरूक करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कला धनंजय सिंह ने सभी से आग्रह किया कि आप भी जागरूक होईए : अपने घरों के आस पास कूड़ा/गंदगियां जमा ना होने दें , इर्द गिर्द यदि गंदे पानी का जलभराव हो तो उसमें डीजल का छिड़काव करें जिससे लार्वा नष्ट हो सके , अपने घरों में भी शाम के वक्त कपूर/नीम के पत्तियों का धुंआ करें ।
श्रीकला धनंजय सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर