मुलायम सिह यादव की याद मे मडियाहू ब्लाक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सपा मुखिया स्वर्गीय मुलायम सिह यादव की स्मृति मे आज मडियाहू ब्लाक प्रमुख रेखा यादव के द्वारा ब्लाक मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था इस सभा मे मडियाहू ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य तथा बीडीसी भारी संख्या मे मौजूद रहे ।सबसे पहले ब्लाक प्रमुख रेखा यादव व उनके पति भोजपुरी अभिनेता पप्पू यादव ने मुलायम सिह की फोटो पर माल्यार्पण किया उनके माथे पर तिलक लगाया और उन्को अपनी भावभीनी श्र्द्धांजलि अर्पित की ।ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव ने कहा कि ऐसे महान नेता धरती पर कम ही जन्म लेते है वह.ऐसे नेता थे जो कि सभी को साथ मे लेकर चले चाहे व पक्ष.रहा हो या विपक्ष सभी का वह सम्मान करते थे ।आज नेता जी की याद मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।अन्त मे आये हुए सभी सम्मानित लोगो का आभार पप्पू यादव जी ने किया