नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा से माया टंडन पत्नी दिनेश टंडन सपा से गप्पू मौर्या की पत्नी मालती मौर्या तो वहीं भाजपा ने पुरानी बाजार के सभासद रामसूरत मौर्या की पत्नी मनोरमा मौर्या को टिकट दिया है ।

वहीं आम आदमी पार्टी ने चित्रलेखा सिंह पत्नी निखिलेश सिंह ने भी मैदान में ताल ठोक दी है
अब यह देखने वाली बात यह है दो स्वजातीय मौर्या अध्यक्ष पद पर लड रहे हैं जनता इन दोनो में से कौन किस पर बीस पड़ेगा।इधर लगातार जीत हासिल करने वाले दिनेश टंडन ने फिर अपनी पत्नी माया टंडन को मैदान में उतारा है आज उन्होंने नामांकन कर दिया ।जानकारों की बात करें तो दिनेश टंडन का व्यवहार और उनकी लोकप्रियता से वह लगातार अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं।सभी के सुख दुःख में शामिल होते हैं दिनेश टंडन। जौनपुर के वरिष्ठ लोगों की मानें तो इसमें कोई शक नहीं कि एक बार फिर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर माया टंडन विराजमान हो सकती है। जौनपुर अध्यक्ष पद पर अब देखना है कौन कितनी मजबूती से जनता के बीच जायेगा और आने वाली 4म्ई को इन सब की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगी ।