• Sun. Oct 26th, 2025
    Share

    होली मिलन समारोह में लायन्स क्लब क्षितिज ने जमकर खुशियां मनाई।

    लायन्स क्लब क्षितिज जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह मियांपुर स्थित एक लान में आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर राधा कृष्णा संग होली, ग़ज़ल,गीत संगीत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें गीत-कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कार्यक्रम में जहां राधा कृष्णा संग बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति और फूलो की होली ने लोगों का मन मोह लिया तथा मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लोगों के बीच होली गीत गाते हुए अन्य लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया, वही लायन प्रदीप सिंह द्वारा की गई भोजपुरी प्रस्तुति लायंस क्षितिज में काबा को लोगों को खूब सराहा जिसने कार्यक्रम में जान डालने का काम किया। वही विशिष्ट अतिथि लायन डॉ क्षितिज शर्मा जी की मखमली आवाज के गीत को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गयें और लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष विष्णू सहाय व सीमा सहाय ने अतिथियों का स्वागत किया। तथा कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर , सचिव देव आनन्द संयोजक संजीव साहू और हसन अब्बास ने अतिथियों को हर्बल अबीर का तिलक लगाकर व गुलाब की पंखुड़िया डालकर सम्मान किया। फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर संस्थपाक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि होली का त्योहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व हैं, पुर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा इस तरह के होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर दीपशिखा चौरसिया, किरण सेठ ने भी गीत गाकर सभी को आकर्षित किया। संचालन अतुल सिंह व प्रदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर विवेक सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष,रवि अग्रहरि,प्रदीप सिंह रिंकू अध्यक्ष सहकार भारती, रिजन चेयरपर्सन अशोक मौर्या, मो मुस्तफा, दिलीप सिंह, धर्मेन्द्र सेठ, सर्वेश जायसवाल ,संजय बैंकर, डॉक्टर चन्दन, अभिषेक गुप्ता , देवेश जी, वैभव श्रीवास्तव, मनीष मौर्या, नीरज सिंह, सुनील जायसवाल, शिवेन्द्र सेठ, विनय बरोतिया, दिलीप जायसवाल, दीपक साहू, हाफिज शाह, कौशल त्रिपाठी , संजय जायसवाल,आशीष चौरिसिया , राजेश किशोर, रत्नेश जी , सुनील कन्नौजीया, विशाल बरनवाल , विवेक मौर्य , ज्योती जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed