प्रधान पद के लिए उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने स्वर्गीय प्रधान की पत्नी को बनाया प्रधान ।




मड़ियाहूं विकास खंड के कसनही गांव में प्रधान रहे स्वर्गीय श्री राम गुड्डू जी की मृत्यु के बाद खाली पड़े पद पर हुए मतदान में गांव की जनता जनार्दन ने उनकी पत्नी उर्मिला देवी को कुल 635 वोट दिये जबकि विपक्षी मात्र 235 वोट ही पा पाया ।
आप को बता दे कि उर्मिला देवी के पुत्र सुनील कुमार कन्नौजिया है जो कि आशिर्वाद हास्पिटल के प्रबंधक है ,इस जीत से यह साफ साबित होता है कि जनता को अब अपने गांव का विकास चाहिए। सुनील के पिता जी भी गांव के विकास कार्यों में लगे रहते थे तो वहीं इस जीत के बाद उर्मिला देवी नवनिर्वाचित प्रधान ने कहा कि वह अपने गांव के विकास के लिए आगे रहेगी अपने पति द्वारा कराए जा रहे कार्यों को आगे बढ़ाएगी ।इस जीत पर उन्होंने गांव की जनता को धन्यवाद दिया ।इस जीत पर आशिर्वाद हास्पिटल के डाक्टर विनोद कुमार व डाक्टर अन्जू ने जीत की बधाई दी तथा हास्पिटल के सभी स्टाफ ने भी इस जीत की सुनील कुमार कन्नौजिया व उनकी माता जी को बधाई दी है।