थाना लाइनबाजार पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर मय हमराह उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, हे0का0 अक्षय लाल यादव, का0 अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैस क्षे0 प्रथम सदर जौनपुर हमराह सर्वश्री शुजाउद्दीन, आशीष कुमार सिंह प्रधान आबकारी सिपाही महेन्द्र सिंह पाल , शैलेन्द्र कुमार पटेल , दिलीप कुमार ओझा आबकारी सिपाही द्वारा चेकिंग के दौरान ए0आर0टी0ओ0 तिराहे के पास से दिनांक 19/02/2023 को समय करीब 18.10 बजे एक अभियुक्त संतोष यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी चांदपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर उम्र 40 वर्ष को 55 पव्वा अवैध देशी शराब , 851 अप्रयुक्त ढक्कन, एक मोटरसाइकिल एच0एफ0डीलक्स यू0पी0 62 ए डब्ल्यू 9703 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/23 धारा आबकारी अधिनियम की धारा 60,72 व भारतीय दण्ड विधान की धारा 419,420,467,468 व 471 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- संतोष यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी चांदपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर उम्र 40 वर्ष
बरामदगी –
55 पव्वा अवैध देशी शराब , 851 अप्रयुक्त ढक्कन व एक मोटरसाइकिल एच0एफ0डीलक्स यू0पी0 62 ए डब्ल्यू 9703 ।
गिरफ्तारी टीम — - प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैस क्षे0 प्रथम सदर जौनपुर
- उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, टी0डी0 कालेज चौकी प्रभारी थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
- हे0का0 अक्षय लाल यादव, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
- का0 अमित कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
- सर्वश्री शुजाउद्दीन, आबकारी क्षे0 प्रथम सदर जौनपुर ।
- आशीष कुमार सिंह प्रधान आबकारी सिपाही , आबकारी क्षे0 प्रथम सदर जौनपुर ।
- महेन्द्र सिंह पाल , , आबकारी क्षे0 प्रथम सदर जौनपुर ।
- शैलेन्द्र कुमार पटेल , , आबकारी क्षे0 प्रथम सदर जौनपुर ।
- दिलीप कुमार ओझा आबकारी सिपाही , आबकारी क्षे0 प्रथम सदर जौनपुर ।