बैंक डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार


मुंगराबादशाहपुर व मीरगंज पुलिस ने पांच अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाशो को बैंक डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, 13 ए0टी0एम0 कार्ड, चोरी की दो मोटरसाइकिल व नगद रुपया बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात्रि में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा गरियांव रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग की जा रही थी कि थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता मय हमराह आ गये तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि कुछ शातिर अपराधी पवांरा जाने वाले मार्ग पर सुनसान जगह गरियांव के पास दो मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल हिकमत अमली से नजदीक पहुंची तो जानकारी हुई कि वो पास में स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं। योजना बना रहे 05 बदमाशो को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाइट। शैलेन्द्र सिंह एसपी ग्रामीण जौनपुर