• Sun. Jul 6th, 2025
Share

“सड़क सुरक्षा माह” – 2023,*
जनपद जौनपुर

 शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह- 2023 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार तथा सिटी मजिस्ट्रेट जनपद जौनपुर  देवेन्द्र कुमार सिंह, के साथ मिलकर उनके निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर  कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में नगर पालिका के कर्मचारीयों के सहयोग से यातायात जागरुकता कार्यक्रम के तहत शहर क्षेत्र  में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर साही पुल से ओलन्दगंज फलवाली गली, से चंद्रा होटल तिराहा, से रघुवंसी होटल होते हुये जेसीज चौराहा, से रोडवेज तिराहा. से VRP इण्टर कालेज होते हुये TD कालेज उत्तरी गेट तक, सड़क पर अवैध रुप से सड़क पर लगे ठेला कोमचा अतिक्रमण को हटाया गया व अवैध रुप से सड़क पर खड़े वाहनो का पार्किंग में चालान भी काटा गया  । तत्पश्चात शहर क्षेत्र के अलग–अलग स्थानों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया व  एवं चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया । साथ ही साथ परिवहन निगम के चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध चेकिंग कर उन्हें जागरूक करने की कार्यवाही की गयी । साथ ही साथ लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक भी किया गया ।

यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
संपूर्ण चालानः- 231
संपूर्ण राजस्वः- 2,45,000/रु0
सीज किए गए वाहनः- 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed