अघोर गुरुपीठ पीठ ट्रस्ट ब्रह्म निष्ठालय बनोरा रायगढ़ ,अवधूत कुटी खाना पट्टी सिकरारा जौनपुर के तत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।



जिसमें जिले के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार कनौजिया व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कनौजिया ने सैकड़ों मरीजों का आज के दिन निशुल्क परामर्श के साथ दवा एवं सभी प्रकार की जांच भी फ्री किया ।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कनौजिया ने कहा कि अब निसंतान महिलाओं को निसंतान नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि हमारे आशीर्वाद हॉस्पिटल में आईवीएफ के माध्यम से निसंतान को संतान देने की सेन्टर बनाई गई है। शिविर में गरीब असहाय और वहां की ग्रामीण जनता ने पूर्णता लाभ लिया। डॉ कनौजिया ने कहा कि दूसरे नामी-गिरामी हॉस्पिटलों से रेफर मरीजों का भी सफलतापूर्वक इलाज कर पूर्ण रूप से स्वस्थ किया गया।
अंत में डॉ साहब ने वहां पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं, दवा प्रतिनिधियों व सम्मानित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित दीपराज सिंह, मोहम्मद अजहर, गुंजन श्रीवास्तव, संदीप कुमार सिंह प्रदीप तिवारी ,आनंद तिवारी ,ओमप्रकाश यादव प्रधान राम सकल प्रजापति सौरभ दुबे प्रहलाद विशाल ग्राम प्रधान विनय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में आए हुए सभी आगंतुकों एवं मरीजों का आभार मोहम्मद अजहर ने किया ।