मदरसों के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
पूरे शहर में भारत माता की जय व देशभक्ति गीतों से गुजा शहर


मदर आएशा चिल्ड्रन अकादमी और जामिया मोमिना के बच्चों की तिरंगा यात्रा सिपाह, मानिक चौक अटाला होते हुए राजा साहब पोखरा और सेंट पैट्रिक स्कूल होते हुए मौलाना अनवर अहमद कासमी के नेतृत्व में गुज़री जिसमे जामिया ग्रुप के सभी ज़िम्मेदार टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने पूरी मेहनत और दिलचस्पी से साथ दिया। चौकी प्रभारी सिपाह चौकी प्रभारी टिकुली टोला ने अपने तमाम हमराहियों के साथ ट्रैफिक कंट्रोल और यात्रा को सफल बनाने में भरपूर साथ दिया।
यात्रा में बच्चों के साथ खासतौर से डॉ अबु अकरम क़ासमी, मसिहुज़्ज़मा खान, प्रशान्त उपाध्याय, अबु ओबैदा खान, राशिद कमाल, मोहम्मद जाफ़र, जावेद अहमद, मोहम्मद आसिफ, दिनेश यादव, रवि सिंह, शमां बानो, गुलिस्ता, अनवर हुसैन, आरा सबरीन, मधु मिश्रा, वगैरा खासतौर से शामिल रहे