• Sun. Oct 26th, 2025
    Share

    स्वाट, सर्विलांस व थाना जलालपुर की संयुक्त पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट का वांछित शातिर लुटेरा गिरफ्तार-

    अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव गौरव शर्मा क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, व प्रभारी स्वाट सर्विलांस मय हमराह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु थाना जलालपुर अन्तर्गत ग्राम ओइना नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सिंधौरा की तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया, मोटर साइकिल अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी सहित गिर गया व पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा, बदमाश द्वारा चलाई गई गोली प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के बीपी जैकेट में लगी, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में बदमाश को गोली लगी और बदमाश को मौके पर ही पकड लिया गया। पकडे गये बदमाश से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सौरभ गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर, जौनपुर बताया, जो कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-31/22 धारा-3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के विरुध्द जनपद के विभिन्न्न थानो में करीब दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज है एवम शातिर किस्म का लूटेरा है। बदमाश के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्रो0 काला रंग बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रेहटी जलालपुर भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
    गिरफ्तार अभियुक्त-
    1.सौरभ गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर जौनपुर।
    बरामदगी का विवरण-
    1.एक देशी तमन्चा .315 बोर मय .दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस .315 बोर।
    2.मोबाइल फोन।
    3.हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्रो बिना नम्बर काले रंग की सफेद पट्टी ।
    आपराधिक इतिहास-
    1.मु0अ0सं0-31/22 धारा-3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
    2.मु0अ0सं0-218/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
    3.मु0अ0सं0-217/21 धारा-307 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
    4.मु0अ0सं0-201/21 धारा-392, 120बी भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
    5.मु0अ0सं0-27/21 धारा-307, 399, 402, 411, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
    6.मु0अ0सं0-29/21धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बक्शा जौनपुर
    7.मु0अ0सं0-20/20 धारा-380, 411, 457 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
    8.मु0अ0सं0-22/20 धारा-41, 411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
    9.मु0अ0सं0-406/19 धारा-380, 411, 457 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
    10.मु0अ0सं0-408/19 धारा-380, 457, 411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
    11.मु0अ0सं0-339/19 धारा-380, 411 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
    12.मु0अ0सं0-341/19 धारा-380, 411 भा दवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
    13.मु0अ0सं0-13/20 धारा-380, 457, 411 भादवि थाना सिकरारा जौनपुर।
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
    1.श्री रमेश यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर जौनपुर।
    2.श्री मनोज सिंह, प्रभारी स्वाट टीम जौनपुर।
    3.श्री रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस जनपद जौनपुर।
    4.हे0का0 गोबिन्द तिवारी, का0 सत्यप्रकाश राय, का0 विपिन यादव, का0 अजय कुमार स्वाट टीम जौनपुर।
    5.का0 विपिन कुमार, का0 पंकज गुप्ता, का0 दीपक मौर्य थाना जलालपुर जौनपुर।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed