लाइन बाजार SHO आदेश त्यागी ने पुलिसकर्मीयो के साथ क्षेत्र का किया पैदल मार्च




जिले के एसपी/डीआईजी अजय साहनी के दिशा-निर्देश में आज शाम लाइन बाजार थाने से पैदल मार्च करते लाइन बाजार टीडी कालेज हनुमान मंदिर रोडवेज तिराहा अमरवाती चौराहा वाजिदपुर तिराहा सहित जगहों पर पैदल मार्च किया ।टीम का नेतृत्व एस एच ओ लाइन बाजार आदेश त्यागी कर रहे थे।