• Sun. Jul 6th, 2025
Share

प्रबंधकों ने अधिकारियों का किया घेराव हुई नोकझोंक

छात्राओ की स्वकेन्द्र परीक्षा कराने पर सशर्त सहमति

देर शाम तक कुलपति सभागार में चलती रही माथेपच्ची

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति कार्यालय में अधिकारियों से मिले वार्ता सफल न होने पर अधिकारियों का घेराव कर लिया और काफी नोकझोंक रस्साकशी के बाद स्वकेन्द्र परीक्षा कराए जाने पर सहमति बन गई ।

कुलपति से वार्ता के बाद लागू किया जाएगा।

प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में गाजीपुर जौनपुर के प्रबंधक कुलपति कार्यालय दोपहर को पहुंच गए और चर घंटे कुलपति से वार्ता के लिए बैठे रहे । इसके बाद करीब 4 बजे कुलपति ने तीन प्रबंधक नेताओं को कार्यालय में बुलाया, उनसे वार्ता हुई, कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के सामने प्रबंधकों ने समस्याओं को बताया ।कुलपति उनके हित में अपनी सहमति प्रदान की, लेकिन उनके जाने के बाद परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह व सहायक सचिव अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जो परीक्षा समिति पास हुआ है उसी पर परीक्षा होगी। जिसके बाद प्रबंधकों का जत्था भड़क गया और मौके पर ही परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, कुलसचिव महेंद्र कुमार ,सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, का घेराव कर लिया और जमकर नोकझोंक हंगामा करने लगे। काफी गहमा गहमी का माहौल रहा । कुलसचिव व वित्त अधिकारी मौका पाकर वहां से चले गए ।इसके बाद अधिकारियों ने कुलपति सभागार में प्रबंधकों के साथ बैठक की। जिसमें शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह वह महामंत्री राहुल सिंह, प्राचार्य डॉ ज्योति प्रकाश यादव भी शामिल हुए। काफी वार्ता के बाद सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने उन्हें सशर सहमति देते हुए कहा कि अब उन्हें पुराने केंद्र लिस्ट से मिलाकर पुरानी व्यवस्था पर सिर्फ उन्ही के कालेजो के छात्राओ को स्वकेंद्र परीक्षा की सहमति दे दी , उन्होंने कहा कि जो कालेज पिछले वर्ष सेंटर नहीं बने तो वह इस वर्ष भी नहीं रहेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी हम कुलपति से वार्ता करने के बाद लिस्ट जारी करेंगे। लेकिन सिर्फ उन्हीं के कॉलेजों की छात्राओं की परीक्षा होगी ना कि बाहरी कालेजों के छात्रों का सेंटर भेजा जाएगा। सूची मे बहुत ज्यादा तोड़फोड़ नहीं किया जाएगा और जुलाई से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी । जिसके बाद प्रबंधकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर संरक्षक अशोक दुबे, मान सिंह ,सूर्यभान सिंह, विष्णु प्रताप सिंह ,अनिल पाण्डेय ,कमलेश कुमार, सोनू सिह,विष्णु सिंह, विनोद तिवारी, अशोक तिवारी, भानु यादव, दिनेश चंद्र तिवारी, भूपेंद्र यादव लवकुश मौर्या, मुन्नेलाल, रत्नेश तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed