शिया इंटर कालेज का छात्र दौड़ में आया प्रथम
मिनी मैराथन दौड़ के माध्यम से किया स्वच्छता के प्रति जागरूक’
’स्वच्छता का संदेश देने के लिए दौड़े युवा’
स्वच्छ भारत मिशन नगरी की कड़ी में स्वच्छ विरासत अभियान के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा शाही किला से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
मिनी मैराथन दौड़ को अपर जिलाधिकारी (भू. रा.) गणेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि किला रोड, सदभावना पुल, लायन्स तिराहा, ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू चैराहा कोतवाली चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद तक गई, जहाँ उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
मिनी मैराथन में प्रथम अमन सरोज रजा डी एम शीया इन्टर कालेज व द्वितीय इब्राहिम फारुकी मोहम्मद हसन इन्टर कालेज व तृतीय मोहम्मद साहिल शीया इन्टर कालेज रहे, जिन्हे शील्ड प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया। मिनी मैराथन मे डॉ रिजवी लर्नर्स अकैडमी, नेहरू बालोउद्यान, सेंट जेवियर, जीजीआईसी, डालिम सनबीम हमाम दरवाजा, मीना रिजवी इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इ. का. व शीया इ. का. के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 14 जनवरी को हुई पतंग की डोर स्वच्छता की ओर पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं मो. शकील गद्दा प्रथम, माजिद मंसूरी द्वितीय व पंकज वर्मा तृतीय को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वच्छ विरासत अभियान का उद्देश्य लोगों में साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढाना तथा ऐतिहासिक स्थल को स्वच्छ धरोहर के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने जनभागीदारी लाने देश विदेश से आने वाले पर्यटकों पर ऐतिहासिक स्थलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण लाने सभी लोगों को स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक व प्रेरित करना है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि घरो का कूड़ा सड़कों पर न फेके तथा नगर को स्वच्छ बनाने के लिये खान-पान की दुकानें संचालित करने वालों को निर्देश दिये हैं कि वह अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखें। जिससे गंदगी न फैल सके ।