• Sun. Oct 26th, 2025
    Share

    प्रबंधकों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर किया धरना प्रदर्शन नारेबाजी

    छात्राओं का सेंटर स्वकेन्द्र किए जाने की मांग

    वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का प्रबंधकों ने घेराव कर नोकझोंक किया ।मांग न मानने पर कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ कर नारेबाजी किया ।इस दौरान परीक्षा नियंत्रक तीन घंटे बंधक बने रहे । छात्राओं का स्वकेन्द्र परीक्षा कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

    पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू कराए जाने की तिथि जारी हो गई है और परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक की ओर से आदेश दिया गया कि जिस कॉलेज में सौ से कम छात्राएं रहेंगी उनका परीक्षा केंद्र तोङ दिया जाएगा और उन्हें दूसरे केंद्र पर परीक्षा देनी होगी। जिसकी जानकारी होते ही परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह के पास जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ के कालेज प्रबंधक पहुंचे। वहा सहायक कुलसचिव अमृतलाल भी मौजूद थे। प्रबंधक महासंघ के डा दिनेश तिवारी , महामंत्री सूर्यभान यादव , जिला अध्यक्ष मानसिंह के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा केंद्र स्वकेन्द्र किए जाने की मांग को लेकर प्रबंधक लोग अड़े रहे । परीक्षा नियंत्रक से नोकझोंक होने लगी और परीक्षा नियंत्रक में उनकी जब बात मानने से इंकार कर दिया तो गुस्साए प्रबंधको ने कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ कर नारेबाजी किए गए। इस दौरान करीब 3 घंटे परीक्षा नियंत्रक बंधक बने रहे। मान मनौवल का दौर चलता रहा। प्रबंधको ने कहा की शासन के नियमानुसार छात्राओं का स्वकेंद्र परीक्षा केंद्र बनाया जाता है तो परीक्षा केंद्र तोड़ना गलत हैं । इसके लिए हम लोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे । इस अवसर पर डॉ सुमन यादव, लव-कुश मौर्य, विनय कुमार सिंह ,अरविंद सिंह, विनोद तिवारी, राजेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार ,भूपेंद्र यादव, अरविंद यादव मौजूद रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed