मडियाहू ब्लाक प्रमुख ने नये साल पर गरीबों को बाटे कम्बल
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी है रेखा यादव ब्लाक प्रमुख
मडियाहू ब्लाक क्षेत्र के औरैला बाजार मे हर साल की तरह इस नये साल पर रेखा यादव ब्लाक प्रमुख और प्रेम नारायण यादव बाबा ने इस कडाके की ठंड मे गरीबो असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया ।कम्बल पा कर लोगो के चेहरे खिल उठे कि इस ठंड से कुछ निजात मिलेगी ।नये साल की जिला पचायत सदस्य बाबा व प्रमुख रेखा यादव ने पूरे क्षेत्र की जनता को मुबारकबाद दी ब्लाक प्रमुख ने कहा की हम लोग जनता की सेवा के लिए सदैव खडे रहेंगे और क्षेत्र मे ब्लाक स्तर पर हर गांव का विकास ही हमारा लक्ष्य है ।