नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष चेकिंग अभियान
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय साहनी के निर्देश पर नए वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है
नए वर्ष के पूर्व संध्या पर शान्ति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में धारा 144 लगी हुई है। पूरे जनपद को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। जोन में क्षेत्राधिकारी प्रभारी व सेक्टर में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष प्रभारी रहेंगे। इनके द्वारा पुलिस फोर्स के साथ प्रमुख चौराहो व प्रमुख स्थानों पर सभी की चेकिंग की जाएगी। चेकिंग के दौरान एल्कोमीटर/ब्रेथलाइजर से वाहन चालकों व अन्य लोगों की भी चेकिंग की जाएगी ।शराब के सेवन पर चालक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किया जाएगा तथा विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। दो पहिया व चार पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
इसी अभियान के तहत आज दिनांक-30.12.2022 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ब्रेथलाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग की गयी है तथा 53 वाहन चालकों का चालान किया गया है। यह कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।