सांसद श्याम सिह यादव ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र मे किया भ्रमण
सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव द्वारा आज दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को मियापुर स्थित कार्यालय पर सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता किये तथा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किये तत्पश्चात विधानसभा बदलापुर में रूपापुर स्थित बुढ़नेपुर , कुचौहा, कुहीकला, दुगौलीखुर्द, दुगौलीकला, बनगांव पट्टी उर्फ सलेखनपट्टी, बनगांव भूमिहार, कमालपुर का दौरा किया और ग्राम वासियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके निस्तारण कराया गया
इस दौरान दिनेश यादव मैनेजर ,लाल साहब यादव , उमाशंकर यादव , बृजेश यादव प्रधान, रोहित यादव, राम मिलन यादव , राम नवल यादव , दयाराम यादव , धनंजय यादव , सर्वेश यादव ,श्री रमापति यादव ,श्री रामजीत यादव श्री सुरेंद्र यादव प्रधान खुसहूपुर व चंद्रभूषण यादव एवं सम्मानित कार्यकर्ता व देव तुल्य जनता उपस्थित रही