जौनपुर
सरदार पटेल की जयंती के
अवसर पर 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर मो. हसन कॉलेज के मैदान से कचहरी तक ” जन एकता यात्रा ” जा रहा है, आप सभी यात्रा में शामिल होकर देश/वर्ग/समाज में एकता का संदेश दे । यात्रा का समय सुबह 8:30 बजे स्थान : मो. हसन कॉलेज मैदान से यह यात्रा निकलेगी और शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट परिसर में विकास भवन के सामने बने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और यह यात्रा वहीं सम्पन्न होगी ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कल पूर्व सांसद धन्नजय सिंह के नेतृत्व में निकलेगी जन एकता यात्रा
