• Sun. Jul 6th, 2025

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया विद्यालयों का निरीक्षण, सहायक अध्यापक निलम्बित

BySatyameva Jayate News

Sep 8, 2023
Share

जौनपुर

कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के क्रम मे उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद मे संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण हेतु 09 सितम्बर 2023 को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा- नैट, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण कये जाने एवं “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
              प्राथमिक विद्यालय मसीदा, वि0क्षे0-सिकरारा के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय मे आयोजित प्रातः कालीन सभा मे प्रतिभाग किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 58 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 10 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति अत्यन्त कम पायी गयी। विद्यालय मे शिक्षक-छात्र अनुपात अत्यन्त कम पाया गया। विद्यालय में एक तरफ चहारदीवारी नही पाये जाने पर प्रधानाध्यापक एवं खण्ड विकास अधिकारी, सिकरारा से समंवय स्थापित कर जल्द से जल्द बाउन्ड्रीवाल का निर्माण किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि “सर्व शिक्षा अभियान’’ के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे अवस्थित मजरों मे गृह भ्रमण कर समुदाय आधारित पद्धति का उपयोग कर विद्यालय मे गठित समितियों यथा- विद्यालय प्रबंधन समिति, पी0टी0ए0, एम0टी0ए0 एवं ग्रामपंचायत मे स्थित पंचायतीराज संस्थाओं की सहायता से विद्यालय मे  छात्र नामांकन , उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाकर निरीक्षण मे पायी गयी कमियों को दूर करना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ विद्यालय मे उपस्थित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा- डी0बी0टी0, नैट की तैयारी आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ भारत के निर्माण मे सहभाग करें।
               प्राथमिक विद्यालय कसेरवां, वि0क्षे0-मछलीशहर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छता जागरूकता दिवस” मनाते हुये “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाते हुये जन-समुदाय को स्वच्छता के लाभ बताते हुए प्रेरित करनें हेतु विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निर्देश निर्गत किये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों एवं उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता के लाभ से अवगत कराते हुए बताया गया कि पूर्ण स्वच्छता गंदगी और बीमारियों से दूर रहती है क्योंकि दोनों एक साथ चलते हैं, जहाँ गंदगी है वहाँ बीमारियाँ हैं। रोग पैदा करने वाले कीटाणु प्रजनन करते हैं और गंदगी में बहुत तेजी से बढ़ते हैं जो संक्रमण या विभिन्न महामारी जैसे कि हैजा का कारण बनता है। इसलिए, स्वस्थ, सुखी और शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए हम सभी को जीवन के हर पहलू में स्वच्छ आदतों का अभ्यास करना चाहिए। विद्यालय मे कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 144 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 130 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय के मध्यान्ह भोजन मे “तहरी” बनायी जा रही थी। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 170 छात्रों के सापेक्ष 168 छात्रों की डी0बी0टी0 पूर्ण की गयी थी।
                कम्पोजिट विद्यालय अमाई, वि0क्षे0- मछलीशहर के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक अजय कुमार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर मे प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग किये हुए पाये गये, विद्यालय में कार्यरत अन्य समस्त सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र/अनुदेशक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के उपस्थिति पंजिका में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 325 छात्रों के सापेक्ष 195 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया। विद्यालय को गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे शासन द्वारा प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 50000 रूपए के सापेक्ष कुल व्यय धनराशि के अनुरूप आय-व्यय पंजिका विद्यालय मे अद्यतन पायी गयी। विद्यालय द्वारा क्रय की गयी खेलकूद सामग्री का पैकेट सीलबंद प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय मे कार्यरत स0अ0 निलेश कुमार तिवारी नियमित रूप से विद्यालय विलम्ब से आते हैं एवं विद्यालय मे उनका कार्य व्यवहार व आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के अनुरूप नहीं है। प्रधानाध्यापक द्वारा प्रदत्त सूचना के क्रम मे खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर, जौनपुर द्वारा प्रस्तुत जाँच रिपोर्ट के आधार पर श्री निलेश कुमार तिवारी को निलम्बित कर दिया गया। विद्यालयी निरीक्षण मे प्राप्त अन्य कमियों के क्रम मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये निर्देशित किया गया कि विद्यालय मे व्याप्त कमियों को दूर कर साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी, मछलीशहर के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
            पूर्व माध्यमिक विद्यालय करियांव, वि0क्षे0-मछलीशहर के निरीक्षण में विद्यालय मे कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित कुल 182 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 100 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय के मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बन रहा था। विद्यालय में गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 185 छात्रों के सापेक्ष 185 छात्रों को लाभ प्राप्त हुआ था। विद्यालय रसोईघर विहीन पाया गया। जिला समन्वयक (एम0डी0एम0) को रसोईघर निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों में भाषा एवं गणित के कक्षानुसार स्तर अत्यंत न्यून पाया गया। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक अनुदेशकों को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि निरीक्षण मे पायी गयी कमियों को 15 दिवस मे पूर्ण कर खण्ड शिक्षा अधिकारी, मछलीशहर के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करमना सुनिश्चित करें।
         प्राथमिक विद्यालय जमुहर, वि0क्षे0-मछलीशहर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये।  विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे अवस्थित मजरों मे गृह भ्रमण कर समुदाय आधारित पद्धति का उपयोग कर विद्यालय मे गठित समितियों यथा-विद्यालय प्रबंध समिति, पी0टी0ए0, एम0टी0ए0 एवं ग्रामपंचायत मे स्थित पंचायतीराज संस्थाओं की सहायता से विद्यालय मे  छात्र नामांकन , उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाकर निरीक्षण मे पायी गयी कमियों को दूर करना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ विद्यालय मे उपस्थित समस्त शैक्षणिक  कर्मचारियों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- डी0बी0टी0, नैट की तैयारी  आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं  “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ भारत के निर्माण मे सहभाग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed