• Mon. Jul 7th, 2025

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में सम्मान समारोह

BySatyameva Jayate News

May 17, 2023
Share

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर ने डायट जौनपुर के उत्कृष्ट कायाकल्प एवं जियो टैगिंग कायाकल्प सर्वे में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य मे डायट परिवार द्वारा प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंचासीन वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह ,प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रविंद्र नाथ, विनीत सेठ ओनर गहना कोठी, दीपक सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी, शैलेंद्र सिंह जिला संयुक्त महामंत्री बेसिक शिक्षा, हेमंत सिंह अध्यक्ष यूटा मड़ियाहूं जितेंद्र कुमार AAO डॉ राजन सिंह जीआईसी एसआरजी मैथ आदि सभी को आदरणीय प्राचार्य सर द्वारा साल, बुके, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य सर का सम्मान डाइट परिवार द्वारा किया गया किया गया अपने संबोधन में डायट प्राचार्य द्वारा कहा कि टीम भावना से ही सफलता मिलती है मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता यह पूरे टीम के सहयोग से ही संभव थाl सभी प्रवक्ता एवं प्रशिक्षुओ के इस कार्य के लिए बधाई दिए l वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह, द्वारा कहा गया कि यह सभी प्रवक्ता एवं प्रशिक्षुओ द्वारा मिलकर कार्य करने से संभव हुआl
प्राचार्य द्वारा प्रवक्ता नीरज मणि तिवारी अखिलेश कुमार मौर्य, समस्त प्रवक्तागण के साथ-साथ डी.सी एम.आई.एस दुर्गेश कुमार पटेल एवं समस्त डी.सी. एवं समस्त यस आर जी को साल, बुके, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाl धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता नीरज मणि तिवारी द्वारा किया गया, मंच का संचालन प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed