• Tue. Oct 28th, 2025

    स्वास्थ्य शिविर में 980 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दी गई निःशुल्क दवास्व.बाबू बैजनाथ प्रसाद की 22वी पुण्यतिथि पर आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कालेज छितौना में हुआ आयोजन

    BySatyameva Jayate News

    Mar 2, 2025
    Share

    जौनपुर

    जलालपुर क्षेत्र के आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कालेज छितौना में रविवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख व एडवोकेट स्व.बाबू बैजनाथ प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।जिसमे जिले से आए चिकित्सकों ने 980 मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर दवा दिया।शिविर में डा.विनोद कुमार,डा.अंजू, डा.वेंकटेश श्रीवास्तव, डा.सतीश कन्नौजिया,डा.अजीत कुमार,डा.प्रशांत कुमार,डा.एमएम अब्बास,डा.ब्रिजेश कन्नौजिया, डा.लालजी प्रसाद,डा.एकता कन्नौजिया ने आंख, दांत,हड्डी,स्त्री रोग,बालरोग समेत अन्य मरीजों का इलाज किया।इससे पूर्व संस्थान के चेयरमैन डा .विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।और कहा कि हमारे बीच उपस्थित होने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। हमारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सेवा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।जिसका उद्देश्य आपके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है।स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमें जीवन का आनंद लेने, अपने परिवार के साथ जुड़ने, और अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता प्रदान करता है।इस दौरान डा.विनोद कुमार व डा.अंजू कन्नौजिया ने 65अतिथियों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।अध्यक्षता अशोक कुमार कन्नौजिया व संचालन मो सलीम ने किया। इस मौके पर द्वारिका यादव,प्रवक्ता विजय बहादुर सिंह,आईपीएस राममोहन सिंह,रविशंकर सिंह, डा.वंशराज आनंद,तिलकधारी बर्मा,मो असलम मास्टर,हरिश्चंद पटेल,पवन यादव,मो अजहर,राजाराम कन्नौजिया,राजेंद्र प्रसाद,प्रमोद कुमार ,राजबहादुर सिंह सहित कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed