• Tue. Dec 24th, 2024

सरकार कर रही बिना भेदभाव के सबका विकास: रमेश सिंह विधायक शाहगंज

BySatyameva Jayate News

Jan 8, 2024
Share

1.05 करोड़ की लागत से 5 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

शाहगंज नगर के भादी व पश्चिमी कौड़िया के वैष्णो नगर में आवागमन होगा सुगम

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास कर रही है। वे सोमवार को शाहगंज के पश्चिमी कौड़िया स्थित वैष्णो नगर मोहल्ले तथा भादी में एक करोड़ पांच लाख की लागत से निर्मित होने जा रही लगभग एक किमी. इंटरलॉकिंग सड़क व पक्की नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत जनमानस को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा पिछली सरकारों ने अपने हित के लिए समाज को जाति-धर्म में बांटने से गुरेज नहीं किया। विकास कार्य भी वोटबैंक के आधार पर कराए जाते थे किंतु आज केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास किया जा रहा है। जिसका उदाहरण आपका यह अल्पसंख्यक बाहुल्य मोहल्ला है। कार्यक्रम को पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामजी मोदनवाल, बेचन सिंह, एजाज अली आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कौड़िया दुर्गा प्रसाद चौधरी व संचालन वेद प्रकाश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर मौलाना अकरम, अब्दुल्ला राइन, अर्पित जायसवाल, सिकंदर साहू सहित सभासदगण धीरज पाटिल, अरशद, गयाशुद्दीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *