लोगों का मिल रहा है जनसमर्थन-गीता जायसवाल



शाहगंज की निर्वतमान अध्यक्ष नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर पुनः चुनाव लड रही है क्षेत्र विकास को लेकर वह जनता के बीच जा रही है भारतीय जनता पार्टी से चुनाव मैदान में हैं तो वहीं सपा से रचना सिंह मैदान में हैं ।
लड़ाई दिलचस्प है क्योंकि जहां गीता जायसवाल पत्नी प्रदीप जयसवाल अपने विकास कार्यों के बारे में जनता को बता रहे हैं और विकास करने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ रचना सिंह गीता जायसवाल के द्वारा 5 साल में भ्रष्टाचार को लेकर जनता को बता रही है ।अगर बात की जाये तो शाहगंज नगर पालिका जिले की महत्वपूर्ण पालिका है यह क्षेत्र क्ई जिलों की सीमा से भी मिलता है । शाहगंज व जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाले प्रदीप जयसवाल ने बताया कि हमने ,5 साल में अधिक विकास कार्य कराए कूड़े के निस्तारण से लेकर कस्बे में लाइट की ब्यवस्था पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया । प्रदीप जयसवाल की मानें तो उनकी लड़ाई किसी से नहीं है और वह यह चुनाव जनता के सहयोग से जीत दर्ज करायेंगे।अब तो ,13 म्ई को ही पता चलेगा कि जनता जनार्दन किसको अध्यक्ष बनाती है।