बिहार में सत्तादल पार्टी जेडीयू ने जौनपुर के पूर्व सासंद धन्नजय सिंह का कद बढ़ाते हुए पार्टी ने उन्हें जनरल सिक्रेटरी बनाया है उनके द्वारा पार्टी में अच्छे योगदान और जनता में उनकी लोकप्रियता से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धन्नजय सिंह को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपी ।
इस सूचना के बाद उन्हें सर्मथको में भारी उत्साह है और लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दें रहे हैं ।

आगामी लोकसभा चुनाव में धन्नजय सिंह जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे और जनता भी यही चाहती है कि गरीबों का मददगार एक बार फिर जौनपुर की जनता की रहनुमाई करें और जिले का विकास हो ।