चार दिवसीय प्रवास पर महाराष्ट्र जा रहे है भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी
मुंबई/उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में केराकत विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक दिनेश चौधरी आगामी 29 अक्टूबर कों अपने चार दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र में आ रहे है,पूर्व विधायक का महाराष्ट्र प्रांत में आने का प्रमुख उद्येश्य है कि महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में रह रहे उत्तर भारतीय समाज, ख़ासतौर पर पूर्वांचली जैसे जनपद जौनपुर, भदोही, वाराणसी, प्रतापगढ़, आजमगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं के लोगो से छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से आग्रह करेंगे कि सभी लोग आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के पक्ष में जोरदार प्रचार-प्रसार कर अपने अपने लोकसभा में भाजपा के प्रत्याशियों कों विजयी बनाने हेतु भारी संख्या में मतदान करें और कराए,चुनाव के समय में आप लोग अपने पैतृक स्थान वाले लोकसभा/विधानसभा में समय दें,भाजपा के प्रत्याशियों कों जिताएं। आप लोग अपने गांव क्षेत्र में चुनाव के समय से पहुंचकर के भाजपा के प्रत्याशियों कों जिताने,देश में पुनः नरेंद्र मोदी कों प्रधानमंत्री बनाने हेतु लोगो से आग्रह करेंगे।
पूर्व विधायक से दूरभाष से संपर्क करने पर पता चला कि वह एनडीए गठबंधन की देश में पुनः सरकार बनाने हेतु लोगो से मुलाक़ात कर हर संभव सहयोग के लिये ना सिर्फ प्रेरित करेंगे अपितु सबका आह्वाहन करेंगे कि सबको भाजपा के पक्ष में मतदान करना है। फिर से देश की बागडोर नरेंद्र मोदी जैसे दृढ़ संकल्पी व्यक्तित्व कों सुपुर्द करना है।पूर्व विधायक के इस दौरे कों लेकर के उत्तर भारतीय समाज सहित उनके रजक समाज के लोगो में खासा उत्साह देखने कों मिल रहा है,भाजपा तथा उनके राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत संगठन के कार्यकर्ता लोग उनके कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गए है।