दुनिया के मुसलमानों को एकजुट होकर बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के लिए आवाज़ बुलंद करनी होगी- मौलाना महफुज़ुल हसन खां


जौनपुर
आज पूरी दुनिया में यौमे कुदस का आयोजन किया जा रहा है ख़ास तौर पर नमाज़े जुमा का जिन – जिन मस्जिदों में आयोजन होता है वहां वहां पर बाद नमाजे जुमा मस्जिदे अक़्सा बैतूल मुकद्दस की आज़ादी और फिलीस्तीनी मुसलमानों पर इसरायल हुकुमत के द्वारा किए जा रहे ज़ुल्म के ख़िलाफ़ एहतेजाज किया जाता है । ये बांनिए इन्क़लाबे इस्लामी इमामे खुमैनी ने शुरू किया था हर साल अलविदा जुमा को यौमे क़ुदस मनाया जाता है चूंकि इस साल मध्य एशिया के ज़्यादातर मुल्कों में अगले जुमा यानी 21 अप्रैल को ईद होने की उम्मीद जताई जाती है इसलिए इस साल 14 अप्रैल को जो कि हिन्दुस्तान में रमज़ान का चौथा जुमा है पूरी दुनिया में यौमे कुदस का आयोजन किया गया है।
इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में बाद नमाजे जुमा यौमे क़ुदस का एहतेजाजी जलसा का आयोजन इमामे जुमा शहर जौनपुर मौलाना महफुज़ुल हसन खां की सदारत (अध्यक्षता) में किया गया जिसमें मौलवी जर्रार हुसैन तालिबे इल्म जामिया इमानिया नासिरया ने क़ुराने मजीद की तिलावत से जलसे का शुभारंभ किया , इस जलसे में इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैतूल मुकद्दस मस्जिदे अक़्सा पर मुसलमानों का क़ानूनी और भौगोलिक दोनों तरह से हक़ है इसलिए हर हाल में बैतूल मुकद्दस का मालिकाना हक फिलीस्तीनियों को मिलाना चाहिए आज बदली हुई परिस्थितियों में अगर सारे मुस्लिम देश सूझबूझ से काम लें तो वोह दिन दूर नहीं है कि फिलीस्तीन एक स्वतंत्र राष्ट्र बन जाए वहां के मुसलमानों को इसरायल के ज़ुल्मो ज्यादती से निजात हासिल हो जाय इसलिए हम सब मिलकर ये दुआ करें कि बैतूल मुकद्दस को इसरायल से आज़ादी हासिल हो इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर के वरिष्ठ सदस्य सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा यौमे क़ुदस के मौक़े पर दुनिया के मुसलमानों को आलमी पैमाने पर यूं.एन. ओ पर दबाव बनाना चाहिए जिससे यूं . एन . ओ दुनिया के तमाम सुपर पावर को मजबूर करे कि वोह इसरायल के खिलाफ सख़्त क़दम उठाएं, मौलाना आग़ा आबिद खां ने ज़ुल्म की निन्दा करते हुए कि एक सच्चा मुसलमान वही है जो ज़ुल्म का हर स्तर यर विरोध करे फिलीस्तीन की हिमायत करना हम सबका फ़र्ज़ है । जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने भी तमाम नमाजियों का आवाहन किया कि वोह इस एहतेजाज में शामिल होकर बैतूल मुकद्दस की बहाली के लिए दिल की गहराइयों से दुआ करें इस मौके ने भी अपने विचार रखे शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ इन्तेज़ामिया कमेटी के प्रवक्ता सैय्यद असलम नक़वी ने सभा का संचालन किया। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्य सैय्यद अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट, सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट डाक्टर हाशिम खां, मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, मोहम्मद शादां, तालिबा रज़ा शकील एडवोकेट तहसीन अब्बास सोनी, इश्तेयाक हुसैन सलमानी सैय्यद अहमद ने नमाज़ एवं जलसे के सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में सहयोग किया यौमे क़ुदस के शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्यों के अलावा सैय्यद अब्बास हैदर, मौलाना शायान रिज़वी, मौलाना फ़रमान खां, सैय्यद शाहिद रिज़वी गुड्डू, मोहम्मद अब्बास,सैय्यद नासिर हुसैन एडवोकेट, सैय्यद हसन सईद , सैय्यद ज़ाकिर वास्ती , मिर्ज़ा कौसर , मेराज हैदर नेता, ताहिर खां , शेख़ मोहम्मद हसन पुत्तु , फैज़ान हैदर आसिफ आब्दी मोहम्मद औन इत्यादि सैकड़ों मोमेनीन ने जलसे में शिरकत की और बैतुल मुक़द्दस की बहाली की दुआ इसरायल के ख़िलाफ़ अपना विरोध जताया।