प्रयागराज


यूपी की जेलों में बंद माफियाओं की मनमानी अब होगी खत्म,
डीजी जेल एस एन साबत ने 5 तेजतर्रार आईपीएस अफसरों को जेलों को निरीक्षण की सौंपी की जिम्मेदारी,
आईपीएस अधिकारियों की पूरी टीम करेगी यूपी की जेलों का निरीक्षण,
प्रयागराज, चित्रकूट,जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, मऊ, फतेहपुर और बांदा जेल का होगा निरीक्षण,
10 जिला कारागार को किया गया है चिन्हित,
जेल के भीतर अनुशासनहीनता और अनियमितताओं को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त,
जेल अधीक्षक के साथ-साथ जिला पुलिस के सहयोग से आईपीएस रैंक के अधिकारी करेंगे जेल का मुआयना
12 अप्रैल दोपहर तक निरीक्षण पूर्ण करके रिपोर्ट सौंपेंगे आईपीएस अधिकारी,
आईपीएस शिव हरि मीणा नैनी सेंट्रल जेल प्रयागराज और चित्रकूट जिला जेल का करेंगे निरीक्षण,
आईपीएस सुभाष चंद्र शाक्य जौनपुर और आजमगढ़ जिला जेल का लेंगे मुआयना,
आईपीएस हिमांशु कुमार सेंट्रल जेल वाराणसी, जिला जेल वाराणसी और सोनभद्र जिला जेल की सौंपेंगे रिपोर्ट,
आईपीएस राजेश कुमार श्रीवास्तव बलिया और मऊ जिला जेल का करेंगे निरीक्षण,
आईपीएस हेमंत कुटियाल फतेहपुर और बांदा जेल के भीतर चल रही गड़बड़ियों और अनुशासनहीनता पर कसेंगे नकेल,
हाल ही में प्रयागराज, बरेली और बांदा के जेल अधीक्षकों को किया गया था निलंबित,
प्रयागराज में रंग बहादुर, बरेली में विपिन कुमार मिश्रा और बांदा में वीरेश राज शर्मा की गई है नवीन तैनाती।