जौनपुर
नगर कोतवाली क्षेत्र के सुतहट्टी शिया इन्टर कालेज के बगल में स्थित फर्नीचर कारखाने में बीती रात को शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे लाखो रूपये की मशीन व कीमती लकड़ियां जल कर खाक हो गयी ।कारखाने के मालिक मोहम्मद युसुफ ने बताया कि 5से 6 लाख तक हुआ नुकसान ।MY फर्नीचर के नाम से अटाला मस्जिद के पास शोरूम है यहां कारखाने में सोफ़ा बेड ,कुर्सियां बनाने का काम होता था ।






