उत्तर प्रदेश
एक्सक्लूसिव
क्लब
खेल जगत
देश
पुलिस प्रशासन
प्रतिभाएं
मनोरंजन
राजनीति
विदेश
वीडियो खबरें
शिक्षा जगत
समाजसेवी
सुख-दुःख
स्वास्थ्य
जौनपुर
बीती रात नगर कोतवाली क्षेत्र के हूगल्स इन्डस्ट्रीज इलेक्ट्रॉनिक सामान की थोक दुकान, सिपाह क्रासिंग के पास आग लग गयी इसकी सूचना फायर सर्विस अग्निशमन अधिकारी आनन्द प्रताप सिंह मय यूनिट के सहित प्रस्थान हुए तथा अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल की भयावहता देखकर दूसरी टीम और गाडियां मंगाई गयी मुख्य अग्निशमन अधिकारी जौनपुर भी घटनास्थल पर पहुंच गए मकान मालिक की मौजूदगी में शटर के लाक को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था तब तक दुकानदार भी चाभी लेकर आ गया तत्पश्चात लाक खुलवाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जौनपुर के निर्देशन में आग को अन्दर घुस कर बुझाना प्रारंभ किया गया तथा लगभग 02 घण्टे तक अथक प्रयास करके आग पर काबू पाया गया।


