जौनपुर

शांति व्यवस्था ड्यूटी खेतासराय पर जाते समय आजाद क्रासिंग के पास धुआं का ढेर देखकर गाड़ी रोक के मौके का निरीक्षण करने पर पाया गया की कई बीघे की सरपत में आग लगी है जिसके अगल – बगल मकान व गेहूं की फसल है तत्काल प्रभाव से फायर यूनिट शाहगंज द्वारा कार्यवाही करते हुए पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ कर दिया गया आग की स्थिति भयावह होने के कारण फायर स्टेशन जौनपुर से जरिए मोबाईल संपर्क करके एक फायर टेंडर की मांग की गई व मौके पर फायर स्टेशन शाहगंज द्वारा आग बुझाने की कार्यवाही जारी रखी गई सूचना देने के कुछ देर उपरांत जौनपुर से फायर टेंडर मौके पर उपस्थित हुई व फायर यूनिट जौनपुर के सहयोग से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया