जौनपुर







पूर्वांचल विश्वविद्यालय थाना सरायख्वाजा अंतर्गत छात्रावास के पीछे जंगल/सरपत में आग लगी हुई है, तत्काल नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अग्निशमन अधिकारी जौनपुर मय यूनिट के सहित घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए तथा मौके पर पहुंचकर देखा कि आग को फायर यूनिट पहुंचने तक मौजूद छात्रों व जनसमूह द्वारा नियंत्रित कर लिया गया था। अग्निशमन अधिकारी जौनपुर द्वारा फायर सेफ्टी इन्चार्ज प्रो0 मनोज कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में छात्रावास के छात्रों व अन्य लोगों को जंगल की आग को बुझाने की महत्वपूर्ण विधियों को बताया गया तथा छात्रावास में स्थापित यन्त्रो/फायर एक्सटिग्यूशर की सहायता से आग को बुझाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।