जौनपुर
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हरिओम अस्पताल व पुलिस लाइन जौनपुर के बाउंड्री वाल के बाहर रोड साइड गैस पाइपलाइन में रिसाव की सूचना प्राप्त हुई तत्काल नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अग्निशमन अधिकारी जौनपुर मय यूनिट के सहित रवाना हुए तथा मौके पर पहुंचकर देखा कि अडानी गैस पाइपलाइन में गैस रिसाव बहुत तेज आवाज और प्रेशर के साथ हो रहा था।जो एक बड़ा खतरा बना हुआ था,जिसकी सूचना अडानी गैस पाइपलाइन के आपातकालीन नंबर पर दिया गया किन्तू सूचना देने के घंटों बाद अडानी गैस के मैकेनिक आए तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आवास के पास स्थित चैम्बर से बन्द करके गैस पाइपलाइन के रिसाव को रोक दिया गया तथा काफी समय बाद अडानी गैस पाइपलाइन के इंजीनियर भी मौके पर आए तथा उनके द्वारा निरीक्षण कर बताया गया कि एयरटेल कम्पनी के द्वारा गड्ढा खोदा गया था जिससे रिसाव होने लगा था जिसे शीघ्र ही ठीक करा लिया जाएगा।