जौनपुर
फायर स्टेशन चौकिया पर त्रिलोचन महादेव के पास ग्राम भवनाथपुर थाना जलालपुर जौनपुर-वाराणसी हाईवे मार्ग पर डीसीएम ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई तत्काल एक यूनिट फायर स्टेशन चौकिया से व एक यूनिट फायर स्टेशन केराकत से रवाना करा कर नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी एफ0एस0ओ0 जौनपुर स्वयं घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए तथा मौके पर चौकियां यूनिट के सहित पहुंच कर देखा कि डीसीएम ट्रक संख्या -UP62BT9896 में आग जल रही थी तथा चालक मौके पर मौजूद नहीं था ;एफएस यूनिट द्वारा तत्काल आग को बुझाना प्रारम्भ किया गया। आग बुझाने के दौरान एक यूनिट फायर स्टेशन केराकत व एक यूनिट नजदीकी जनपद वाराणसी के फायर स्टेशन पिंडरा से सहायतार्थ मौके पर आ गई। ट्रक सीएनजी चालित थी तथा आग लगने से ट्रक के इंजन वाला अग्र भाग पूर्ण रूप से जल गया था तथा ट्रक पर लदे चावल की बोरिया भी सुलग रही थी,जिसे पूर्ण रूप से बुझाया गया तथा मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व वाहन मैंनेजर को वाहन सुपुर्द कर वापस एफ0एस0 आये।






