डॉ. उत्तम सिंह और डॉ. मनीषा सिंह अब शिव सहाय सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपलब्ध हैं, जहाँ वे हड्डियों और आँखों की समस्याओं के लिए विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान करेंगे।
डॉ. उत्तम सिंह (MBBS, MS [ऑर्थोपेडिक्स], FNB [जॉइंट रिप्लेसमेंट])[पूर्व कंसलटेंट MAX Hospital Delhi]एक कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, जिन्होंने केजीएमसी लखनऊ, एसएमएस जयपुर जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, और गंगा हॉस्पिटल कोयंबटूर से जॉइंट रिप्लेसमेंट में फेलोशिप पूरी की है। डॉ. सिंह उन्नत ऑर्थोपेडिक देखभाल, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, ट्रॉमा मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स इंजरी में विशेषज्ञता रखते हैं।
डॉ. मनीषा सिंह (MBBS, MS [नेत्र विज्ञान]) एक प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने अरविंद हॉस्पिटल कोयंबटूर से मोतियाबिंद सर्जरी और न्यूरो-ऑप्थाल्मोलॉजी में फेलोशिप प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वह मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, न्यूरो-ऑप्थाल्मिक विकारों और संपूर्ण नेत्र देखभाल सेवाओं में विशेषज्ञता प्रदान करती है ।