• Mon. Oct 27th, 2025

    अपना दल एस पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का हुआ स्वागत

    BySatyameva Jayate News

    Feb 22, 2024
    Share

    जौनपुर

    राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मडियाहू बाईपास पर माल्यार्पण कर पुष्प कुछ भेंट करके जोरदार स्वागत किया।कैबिनेट मंत्री ने मडियाहू के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के पिता के त्रयोदशाह संस्कार( तेरही) में पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का कुशल -क्षेम जाना। 2024 लोकसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ने एवं संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा ओबीसी के हितों के मुद्दे मजबूती से उठाने के लिए एक बेबाक जननेत्री की छवि बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जहां आम जनमानस के हित और अधिकारों की बात सामने आती है तो अनुप्रिया पटेल अपने कद से ऊपर उठकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष बातों को रखती हैं । उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के घोषित उम्मीदवार को जिताने में पूरी यूनिट के साथ संपूर्ण ऊर्जा लगा दें।उन्होंने बताया कि जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटें एनडीए गठबंधन के खाते में आएंगी जो पार्टी के लिए तोहफा साबित होगी।श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। इस अवसर पर विधायक डॉ आर के पटेल,राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, उदय पटेल, चंद्रशेखर पटेल, सुनीता वर्मा ,अनिल जायसवाल, सुमित जायसवाल, निर्भय पटेल ,योगेंद्र पटेल, सभाजीत पटेल ,राकेश दुबे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed