• Mon. Oct 27th, 2025

    सजावट कमेटियों की हौसला अफज़ाई और पुरुस्कार वितरण आवश्यक:- आरिफ हबीब

    BySatyameva Jayate News

    Oct 3, 2023
    Share

    सजावट कमेटियों का सम्मानित करना सराहनीय पहल:-कमाल आज़मी

    जश्न ए ईद मिलादुन्नबी स.अ.व के मौके पर सजावट कमेटियों को किए गए इनामत तकसीम

    जश्ने ईद मिलादुन्नबी, जुलूस मदहे सहाबा, यौमें विलादत हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मौके पर शाही ईदगाह से लेकर शाही अटाला मस्जिद तक और दीगर सड़कों, मस्जिदों, गलियों को सजाकर जुलूस एवं जलसे को भव्य बनाने के क्रम में सजावट कमेटियों के योगदान को देखते हुए पहली बार उन्हें पुरस्कृत करने का कार्य करना सराहनीय पहल है। उक्त बातें कार्यक्रम की निजा़मत कर रहे हैं मरकज़ी सीरत कमेटी के सरपरस्त आरिफ हबीब ने कही है।
    आरिफ हबीब ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रति स्पर्धा बढ़ जाती है और भविष्य में सजावट कमेटियां और अच्छी सजावट करने के लिए उत्साहित रहती है।

    पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद हसन इंटर कालेज पुरातन छात्र कमेटी(1990 बैच) के अध्यक्ष और पूर्व महासचिव मरकज़ी सीरत कमेटी मोहम्मद एकराम राईनी (मुन्ना प्लाई), राशिद सिद्दीकी,अहमद कमाल, डा.अरशद अमीरा हॉस्पिटल डा. आरिफ सरफराज़, तौकीर सिद्दीकी, अतीक सिद्दीकी, डा. लखनऊ अनादि टीवी के जर्नलिस्ट डा.अशफाक अहमद ने शहर की तमाम सजावट का निरीक्षण कर प्रथम पुरस्कार शाही पुल से शाही शेर मस्जिद के पहले तक की सजावट इस्लामिया स्टूडेंट अल्वी सजावट कमेटी के सदर और सेक्रेट्री अफ़ज़ल अहमद और नूर आलम को तथा
    द्वितीय पुरस्कार गुलाम सरवर शाह रहमतुल्लाह अलैह सजावट कमेटी की शानदार सजावट चहारसु चौराहा से सद्भावना मोड़ तक की सजावट और इलेक्ट्रिक गेट के लिए सदर रफीक मंसूरी को एवं तृतीय पुरस्कार वितरण अंजुमन महमूदिया सजावट कमेटी दीवान कबीर शाह ताड़ताला की कसेरी बाज़ार से चहारसू मोड़ और ताड़तला गली की भव्य सजावट के लिए सदर तारिक बबलू को वितरित करते हुए मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना राजा ने सजावट कमेटियों की हौसला अफजाई की।

    वरिष्ठ समाजसेवी कमाल आज़मी ने मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज सन 1990 बैच के स्टूडेंट कमेटी की जानिब से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की सराहना की।

    मरकज़ी सीरत कमेटी के सरपरस्त शकील मंसूरी ने कहा कि सजावट कमेटियों से ही शहर दुल्हन की तरह सजा रहता है और जुलूस और जलसे में आने वाले लोग इससे मोहित होकर जुलूस और जलसे की शोभा बढ़ाते हैं हम कमेटी के लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं।
    शहर की अन्य दर्जनों सजावट कमेटियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें भी एजाज़ी पुरुस्कार वितरित किया गया।
    पुरुस्कार वितरण समारोह में फिरोज़ एलआईसी एडिटर, नजमुद्दीन बबलू, परवेज़ खान शेरू मास्टर, शोएब पठान, डा. अर्शी खान, शहाबुद्दीन विद्यार्थी, शोएब समीर, इकराम सौदागर, सरताज सिद्दीकी अज़ीज़ फरीदी, अमजद अली, उबैद अख्तर हुजैफा अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed