• Sat. Jul 5th, 2025

जलालपुर पुलिस टीम के साथ हुई बदामाशों से हुई मुठभेड़

BySatyameva Jayate News

Jan 8, 2024
Share

25 हजार रूपये का इनामियां, वांछित, गैंगेस्टर अभियुक्त सह-अभियुक्त के साथ गिरफ्तार

कब्जे से दो तमंचा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी बरामद

जौनपुर: डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा पच्चीस हजार रुपये का इनामी अभियुक्त व सह अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त अपने सह-अभियुक्त के साथ वाराणसी सिन्धौरा की तरफ से भाऊपुर होते हुए काले रंग की मोटर साइकिल से कोई घटना कारित करने के उद्देश्य से त्रिलोचन की तरफ आ रहा है कि मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा ओइना नहर पुलिया के पास घेराबन्दी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि थोडी देर बाद वाराणसी सिन्धौरा की तरफ से सडक मार्ग से एक वाहन की हेट लाइट की रोशनी दिखाई पडी की नजदीक आने पर रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने असलहें से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिससे बदमाश घायल होकर गिर पडा। दूसरे बदमाश को काम्बिंग कर पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता व आपराधिक इतिहास-
1.सन्दीप यादव पुत्र अशोक यादव नि0 नेवादा थाना जलालपुर, जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-80/22 धारा-392/411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-149/21 धारा-323/504/506 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0-306/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-47/22 धारा-323/504/506/392/341/411 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-238/21 धारा-60 आबकारी अधि0 थाना जलालपुर, जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-01/24 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-04/24 धारा-379/411 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर।
8.मु0अ0सं0-05/24 धारा-307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर।
2.सुजीत यादव उर्फ सन्दीप यादव उर्फ गुज्जर पुत्र धर्मराज यादव नि0 तुल्लापुर रेहटी थाना जलालपुर, जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-14/18 धारा-504/506 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-294/18 धारा-323/504/506 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-04/24 धारा-379/411 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-05/24 धारा-307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.चोरी की मोटरसाइकिल HF डिलक्स
2.दो तमंचा 315 बोर मय तीन जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर
3.तीन एन्ड्रायड मोबाइल
4.नकद 1010/- रूपये।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम–
1.श्री राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर जौनपुर।
2.उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, चौकी प्रभारी पराऊगंज थाना जलालपुर, जौनपुर ।
3.उ0नि0 रामनेवास थाना जलालपुर, जौनपुर।
4.उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, थाना जलालपुर, जौनपुर।
5.हे0का0 भानु प्रताप सिंह, हे0का0 लव कुमार सिंह, हे0का0 पियुष सिंह, हे0का0 मनोज यादव, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 मानस तिवारी, का0 नीरज यादव, का0 दीपक मौर्या, का0 श्याम प्रकाश वर्मा, का0 कर्मधीर पाल थाना जलालपुर, जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed