जौनपुर। जीवा जी विश्विद्यालय ग्वालियर,में “पर्यावरण एवं समाज” शीर्षक पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 23 एवम 24 दिसम्बर 2022 को है। संगोष्ठी के संयुक्त आयोजन में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, जेसा नई दिल्ली, नेपाल एक्वाकल्चर सोसाइटी काठमांडू, नेपाल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डियासस्टर मैनेजमेंट ,गृह मंत्रालय,भारत सरकार नई दिल्ली, महाकौशल विश्विद्यालय जबलपुर द्वारा किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश ,विदेश के ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक, पर्यावरणविद, समाजशास्त्री,प्रोफेसर,चिकित्सक, इंजीनियर ,एवम विभिन्न क्षेत्रों में शोधरत शोधार्थी भाग ले रहे है। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदेश का गौरव तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर, के प्राणि विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ देव ब्रत मिश्र का जैव विविधता, सरंक्षण एवम पर्यावरण एवं समाज पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।