• Tue. Oct 28th, 2025

    स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने की मीटिंग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

    BySatyameva Jayate News

    Aug 14, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    जौनपुर
    नगर मजिस्ट्रेट/प्र0 अ0 (उत्सव) ने अवगत कराया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने से सम्बन्धित कार्यक्रमों की रुप-रेखा तय की गयी है जिसमें 14 व 15 अगस्त को समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण किया जायेगा। 14, 15 व 16 अगस्त 2025 की रात्रि में सरकारी कार्यालयों/भवनों व शाही पुल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान एवं नगर के समस्त चौराहों पर तिरंगा लाइटिंग एवं चौराहों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाना, सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त, 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को ध्वजारोहण एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की शत-प्रतिशत उपस्थिति ध्वजारोहण के समय सुनिश्चित करायी जायेगी। प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक प्रभात फेरी आयोजित होगी। प्रातः 08ः00 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण एवं पंच प्रण की शपथ, प्रत्येक ग्राम सभा एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण एवं उसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण/सम्मान तथा पौधरोपण होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, डा० भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, सरदार भगत सिंह एवं अन्य महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण। प्रातः 6.30 बजे से क्रास कन्ट्री रेस कुत्तुपुर तिराहे से प्रारम्भहोकर स्टेडियम तक, प्रातः 10.00 बजे से शिक्षण संस्थाओं मे ध्वजारोहण तदोपरान्त खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 11.00 बजे से मलिन बस्ती-खुरचनपुर में स्वास्थ्य परीक्षण, सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्णरूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव, सांय 6.00 बजे टाउन हाल, नगर पालिका परिषद, जौनपुर में जनसभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृति से सम्बन्धित व्याख्यान होंगे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed