• Mon. Oct 27th, 2025

    आप पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सदर विधानसभा का किया गठन, विधानसभा अध्यक्ष हुए नियुक्त

    BySatyameva Jayate News

    Dec 25, 2023
    Share

    जौनपुर –
    दिनांक 25 दिसंबर दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के अध्यक्षता में आप पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक कर सदर विधानसभा का गठन किया गया और लगभग 50 लोगों ने सदर विधानसभा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। जिसके पश्चात अनिल कुमार यादव को सदर विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

    उक्त बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला सचिव एडवोकेट शैलेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला सचिव अमित श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य शशिधर चौहान, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, यूथ विंग जिला महासचिव जियालाल यादव इत्यादि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद हुऐ ।

    पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करने वाले आलोक पाल, विशाल मौर्य, राघवेंद्र यादव, मुन्नालाल यादव, धर्मेंद्र कुमार, अंकित यादव, वकील सोनकर प्रदुम गुप्ता, राहुल मौर्य, अनिल यादव, अंकित श्रीवास्तव, विनय यादव इत्यादि काफ़ी लोगों ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण लिए।

    उक्त सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।
    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने नवनियुक्त सदर विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिए की वह सदर विधानसभा की पूरी टीम जल्द गठित करें। और जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में जिस तरीके से भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं को सदन से सस्पेंड किया जा रहा है उनके आवाज को दबाया जा रहा है, इससे साफ पता चलता है कि अब लोकतंत्र खतरे में है इसलिए अब हम लोग को एकजुट होकर 2024 में इंडिया गठबंधन को जिताना होगा।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed