जौनपुर चुनाव क्रिकेट चैम्पियनशिप-2024 का हुआ आगाज़
लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद जौनपुर में आगामी 25 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान होना है। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में ’’वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेन्ट के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 25 मई 2024 को मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने महिला, पुरूष, तृतीय लिंग व दिव्यांग सभी मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के महापर्व को मनाते हुए चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें विशेषकर जो मतदाता बाहर हैं उन्हें भी मतदान हेतु अवश्य बुलायें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है इसलिए निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें।
इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने कहा कि इस टूर्नामेन्ट में जनपद की 06 तहसीलों के अंतर्गत कुल 09 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता दिनांक 05 से प्रारम्भ होकर दिनांक 11 मई 2024 तक चलेगी। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ’’सेल्फी प्वाइन्ट’’ खिलाड़ियों के आकर्षण का केन्द्र रहा जहां खिलाड़ियों ने अपने साथियों के साथ सेल्फी भी लिया।
उद्घाटन के अवसर पर पहला मैच जिलाधिकारी एकादश एवं शेष जौनपुर एकादश के मध्य खेला गया। जिलाधिकारी एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनायें जिलाधिकारी द्वारा शानदार पारी खेलते हुए 02 छक्के एवं 08 चौके की मदद से 44 बाल पर 50 रन बनाये गए। पहले विकेट की साझेदारी में जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 53 रन बनाया गया। जिसके जवाब में शेष जौनपुर एकादश ने 18.1 ओवर में 08 विकेट पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। विपक्षी टीम से सर्वाधिक स्कोर 28 रन विजय विश्वकर्मा द्वारा बनाया गया। आज का दूसरा मैच सदर बी एवं मड़ियाहॅू बी के मध्य खेला जा रहा है।
06 मई 2024 को प्रातः 7 बजे शाहगंज एवं सदर ए के मध्य मैच खेला जायेगा। 07 मई 2024 को प्रातः 7 बजे मछलीशहर एवं बदलापुर के मध्य मैच खेला जायेगा। 08 मई 2024 को प्रातः 7 बजे केराकत बी एवं सदर ए के मध्य मैच खेला जायेगा। सेमीफाइनल मैच 10 मई 2024 को एवं फाइनल मैच 11 मई 2024 को खेला जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन श्री चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी ने किया। मैच की कमेन्ट्री स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मो0 मुस्तफा द्वारा की गयी। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वीप नोडल प्रभारी ज्ञानेन्द्र पाल, अशोक सिंह, राजेश सिंह, रजनीश सिंह, भानू प्रताप शर्मा, विवेक यादव, रवि चन्द्र यादव, लाल साहब यादव एवं राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।