जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी श्रीकलां धनंजय सिंह ने कहा कि ये न्याय की जीत है क्योंकि सत्य परेशान हो सकता पराजित नहीं। गौरतलब है कि श्री कलां धनंजय सिंह जौनपुर सदर सीट से बसपा की प्रत्याशी घोषित है और चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।उन्होंने खास बातचीत उन्होंने कहा कि उनके पति की जान को खतरा है और उनके मंगलसूत्र की रक्षा का दायित्व अब प्रधानमंत्री के हाथ में है। श्रीकलां धनंजय सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आता है उनके पति को बेवजह फर्जी मुकदमे फंसा कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है पर हमेशा की तरह इस बार भी वह न्याय के मंदिर से न्याय मिलने के बाद आजाद होंगे और इस सीट पर हम लोग जीत का परचम लहराएंगे