जौनपुर
नगर कोतवाली पुलिस ने 4 मार्च को दो वांछित अभियुक्तों को जेल भेजा था ।उस पर आज सी जे एम कोर्ट में पेशी हुई तो पूरी बहस होने के बाद कोर्ट ने आरोपी जिसका अपराध सख्या ए78/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियुक्त हनी हैदर उर्फ उजैफ अब्बास के खिलाफ थाने द्वारा कोई अपराधिक सूची न पेश करने पर कोर्ट ने बीस हजार ब्यक्तिगत दो और बन्ध पत्र पर जमानत दे दी ।