नगर पंचायत जफराबाद के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मनाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा।
जौनपुर
नगर पंचायत जफराबाद के अभिनय प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन उम्मे रहीला ने उपस्थित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर महत्वपूर्ण योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक जरूर पहुचाएं। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी ईओ एसडीएम लाल बहादुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व डूडा के लोग अपने कार्य को पारदर्शिता के साथ करें। वही चेयरमैन उम्मे रहीला के प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान ने कार्यालय के कर्मचारियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं में समस्त विभाग के साथ पूर्ण रूप से सहभागिता कर पात्रों तक उन योजनाओं को पहुचाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। एल ई डी वैन के माध्यम से महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में नगर पंचायत के वार्ड के लोगो को दिखाया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन उम्मे रहीला, प्रभारी इओ एसडीएम लाल बहादुर, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान, सभासद व प्रतिनिधि गण जोगेंद्र निषाद, शाह नेयाज, ओवैश खान, लेखपाल राजेश श्रीवास्तव, उषा मौर्या, शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।