• Mon. Oct 27th, 2025

    जौनपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज के साथ परीक्षा देते हुए अभ्यर्थी गिरफ्तार

    BySatyameva Jayate News

    Aug 25, 2024
    Share

    थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर के अंतर्गत आज, 25 अगस्त 2024 को, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक गंभीर अनियमितता सामने आई। प्रथम पाली में, थाना लाइनबाजार क्षेत्र के रामदयालगंज स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी को फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

    गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम आकाश भारती, पुत्र राजेश कुमार, निवासी सिंधोरा बीबीपुर, थाना सरायममरेज, जनपद प्रयागराज है। इस अभ्यर्थी के पास से मिले आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में उसकी फोटो के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति की फोटो पाई गई। यह व्यक्ति, जिसका नाम सीबी पटेल, निवासी थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज है, के नाम पर ये दस्तावेज तैयार किए गए थे।

    आकाश भारती को गिरफ्तार कर थाना लाइनबाजार लाया गया, जहां उसके खिलाफ मु.अ.सं. 426/24 धारा 318(4) बीएनएस और धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों के विवरण:

    1. आकाश भारती – पुत्र राजेश कुमार, निवासी सिंधोरा बीबीपुर, थाना सरायममरेज, जनपद प्रयागराज।
    2. सीबी पटेल – निवासी थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज (आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में फोटो वाले व्यक्ति)।

    आपराधिक इतिहास:

    • मु.अ.सं. 426/24 धारा 318(4) बीएनएस और धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर।
    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed