जौनपुर
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह बड़े में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दबंगों ने वक्फ मुतवल्ली एवं पत्रकार नौशाद अली मिंटू पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नौशाद अली मिंटू (उम्र लगभग 50 वर्ष) पुत्र दिलावर हुसैन निवासी कोठियां बीर, वक्फ की विवादित भूमि (गाटा संख्या 16) की नाप हल्का लेखपाल विनोद कुमार से कराकर करीब दोपहर 1 बजे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विपक्षी पक्ष ने रास्ते में रोककर उन पर लाठी-डंडों और लात-मुक्कों से हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने नौशाद को जमीन पर पटक कर पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी पुरानी बाजार चौकी गोविंद कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर गए। वहीं, विपक्षी जीशान पुत्र स्वर्गीय फरहा का कहना है कि उन्हें नापी की कोई सूचना नहीं दी गई थी और लेखपाल मनमाने ढंग से नाप कर रहे थे। उसने भी अपने घायल होने का दावा किया है।
फिलहाल पुलिस ने नौशाद अली मिंटू को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। नौशाद की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

